logo

दीनदयाल नगर में टूटी सड़कों पर राहगीरों का चलना हुआ दूभर l गिट्टियों से घायल हो रहे राहगीर l नगर निगम प्रशासन सोया कुंभकर्ण की नींद l

डी डी नगर वार्ड 18 में महाराजा काम्प्लेक्स से कुशवाह मार्केट की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह से टूट कर उखड़ गयी है जिससे उसकी गिट्टियां निकल कर राहगीरों को लगने से राहगीर घायल हो जाते हैं lक्षेत्रीय नागरिकों ने इस बारे मे प्रशासन को इस विषय मे अवगत भी कराया है लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है l यदि प्रशासन इस पर पेंचवर्क करा दे ये समस्या दूर हो सकती है l
रवि शर्मा
डी डी नगर ग्वालियर

0
196 views