logo

शीतल जल हेतु निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन


खीरी, प्रयागराज। कोरांव तहसील अंतर्गत ग्राम सभा खपटिहा में हनुमान मंदिर के समीप पूर्व प्रधान अमृत लाल गुप्ता द्वारा निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस पहल से स्थानीय लोगों और राहगीरों को गर्मी के मौसम में शीतल जल उपलब्ध होगा।

इस अवसर पर साहू वैश्य वेलफेयर सोसाइटी, यमुनापार के अध्यक्ष राजेश गुप्ता (बबलू गुप्ता) ने कहा कि गर्मी में प्यासे लोगों को जल उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने सामाजिक संगठनों एवं युवाओं से अनुरोध किया कि वे भी जगह-जगह प्याऊ की स्थापना कर राहगीरों की सहायता करें।

प्याऊ का उद्घाटन अमृत लाल गुप्ता द्वारा विधि-विधान से पूजा-पाठ कर किया गया। इसके बाद उन्होंने स्वयं सैकड़ों लोगों को शीतल जल पिलाया। इस अवसर पर प्रधान लवकुश कुमार, जगजीवन लाल, महेंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश, आशीष, धीरेन्द्र, लकी गुप्ता, रवींद्र कुमार, तनीस, हर्ष, रामहर्ष, अर्जुन, राजकुमार, संजय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

1
326 views