logo

सड़क के मरम्तिकरण में बरती जा रही अनियमितता ग्रामीणों में आक्रोश

सड़क के मरम्तिकरण में बरती जा रही अनियमितता ग्रामीणों में आक्रोश
खीरी प्रयागराज कौहट एवं पौशला संपर्क मार्ग की जर्जर सड़क का मरम्तिकरण का कार्य शुरू है जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा देखभाल न किए जाने के चलते सड़क के मरम्मत का कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही कौहट गांव निवासी बिजेपी कार्यकर्ता संजय पाल ने बताया कि सड़क की मरम्मत करने के लिए शासन से धन आता जरूर है लेकिन उसका सही तरीके से कार्य न होने से सड़के जल्द ही उखड़ जाती हैं इसमें विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है कौहट गांव निवासी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया की सड़क के गड्ढे ठीक से नहीं भरे जा रहे हैं जिसके चलते बारिश के समय में उन गड्ढों में पानी भर जाता है यही वजह है कि सड़क जल्द ही गढ़ों में तब्दील हो जाती हैं लोहरा गांव निवासी सचिन पाल ने बताया कि हमारे क्षेत्र की सड़क ऐसी है कि किसी झूला से कम नहीं है यदि दूर दराज से कोई नात रिश्तेदार आते हैं तो यह जरूर कहते हैं कि क्या बताएं भैया आपके क्षेत्र की सड़क तो लगता है कहीं झूलना झूलने की जरूर नहीं पड़ती इन सड़कों पर चल लो तो मानो झूला झूम लिए हैं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित कराते हुए सड़क पर सही की मरम्मत कराने के मांग की है जिससे आम जनमानस को समस्या से निजात मिल सके

0
68 views