
श्री दिगम्बर जैन मन्दिर क्यारदा कलाँ से भगवान की मूर्तियों की चोरी की बरामदगी को लेकर डीएम एसपी को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर श्री दिगम्बर जैन मन्दिर क्यारदा कलाँ खण्डार से कुछ महीने पहले भगवान की मूर्तियों की चोरी की बरामदगी को लेकर जैन समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को ज्ञापन सोपा। इस दौरान ज्ञापन में बताया कि दिनांक 06 फरवरी 2025 को रात्रि में ग्राम क्यारदा कलां थाना बहरॉवडा कलां में स्थित प्राचीन जैन मन्दिर से 2 प्राचीन जैन मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसकी एफआईआर दिनांक 07 फरवरी, 2025 को मन्दिर जी के व्यवस्थापक पदम चन्द जैन पुत्र सूरज मल जैन निवासी क्यारदा कलाँ हाल निवासी महावीर नगर सवाई माधोपुर द्वारा बहरॉवडा कलां ने थाने में दर्ज कराई थी। बताया कि एक माह से अधिक समय हो जाने के उपरान्त भी अभी तक चोरी बरामदगी का सफलतम प्रयास नही हो पाया है जिससे सम्पूर्ण सकल दिगम्बर जैन समाज में रोष व्याप्त है। समय रहते चोरी की गई मूर्तियो के बरामदी नहीं होने पर जैन समाज द्वारा अहिंसक शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किये जाने की राह पर जाना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।