अंततः बल्लारशाह रेलवे गोल पुलिया से कांक्रीट हटा दिया गया
*अंततः बल्लारशाह रेलवे गोल पुलिया से कांक्रीट तोड़ने एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य शुरू*.
*विधायक डॉ.श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में भाजपा कामगार मोर्चा के सफल प्रयास*
*विधायक डॉ.श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार* के मार्गदर्शन में *भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे* के प्रयासों से अंततः बल्लारशाह रेलवे गोल पुलिया से कांक्रीट तोड़ने एवं प्रकाश व्यवस्था करने का कार्य आज मंगलवार 1 अप्रैल को शुरू हो गया है. विदित हो कि अजय दुबे इसके लिए पिछले कुछ समय से लगातार प्रयासरत थे.
पहले ही पाईप लाईन हटा ली गई थी. अब दोनों कार्य हो जाने से पुलिया करीब तीन फुट और चौड़ी हो जायेगी, जिससे एक साथ दो वाहनों के आवागमन में आसानी हो जाएगी. दोनों कार्यों के लिए *मुख्याधिकारी श्री विशाल वाघ, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण* के *उप अभियंता श्री सतीश गोरलवार* तथा *रेल प्रशासन* का धन्यवाद.