
हरदोई के ब्लाक सुरसा के ग्राम गंगापुर मैं की गई किसानों की समस्याओं का 24 सूत्र ज्ञापन ADO पंचायत सुरसा को विकास चतुर्वेदी जी को सौंपा गया ,,,,
हरदोई ब्रे
भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संघठन की पंचायत आज दिनांक 01/04/2025 को ब्लॉक सुरसा के ग्राम गंगापुर में की गई किसानों की समस्याओं का 24 सूत्रीय ज्ञापन ADO पंचायत सुरसा विकाश चतुर्वेदी जी को सौंपा गया जिसमें एडीओ साहब द्वारा 24 बिंदुओं को बिंदुवार 15 दिनों में करवाने का आश्वासन दिया गया
जिला अध्यक्ष हरदोई इम्तियाज अली जी ने बताया कि दिए समय में कार्य कराया जाए अन्यथा पुनः ब्लॉक का घेराव किया जाएगा मौजूद रहे। जिला कार्यवाह अध्यक्ष आशीष गौतम जी, जिला प्रभारी आशीष सिंह जी, जिला सचिव सत्यप्रकाश तिवारी सत्ते, जिला अध्यक्ष रामकली जी, रीता जी जिला उपाध्यक्ष, अनूप राज ब्लॉक अध्यक्ष कछौना, राजीव पाल ब्लॉक अध्यक्ष सुरसा, ब्लॉक अध्यक्ष सुरसा संगीता जी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरसा रामासरे जी ब्लॉक प्रभारी संडीला, रामपाल जी, तहसील अध्यक्ष पश्चिमी जाबिर अली, ब्लॉक अध्यक्ष पश्चिमी अहिरोरी इरफान अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरसा अशलम जी, ग्राम अध्यक्ष गंगापुर,गंगाराम जी, धर्मेंद्र पाल,जी सुरसा ब्लॉक सचिव,महेश,लोकनाथ, संतोष , रामकरण, सरोज, व अन्य सैकडों किसान भाई मौजूद रहे, जिला सचिव सत्यप्रकाश तिवारी सत्ते 9335271182
समशाद इदरीसी कि खास खबर
मो,9582336206