logo

पानी की तलाश मे भटके हिरण की कुत्तो ने लेली जान...

वरोरा(चंद्रपुर)
पानी की तलाश में वरोरा शहर के बीच में बसे हुए तिलक वार्ड के गजानन मंदिर के पीछे खुली जगह पर आए हिरण पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें हिरण की मृत्यु हो गई, घटना शुक्रवार को हुई, घटना की सूचना मिलने ही वरोरा के वनपाल राठौर वन निरीक्षक तिखट वनरक्षक दीपक मडावी आपस संस्था अध्यक्ष विशाल मोरे आदि पहुंचे, वन विभाग ने आवारा कुत्तों के नियंत्रण हेतु तथा स्थानिक प्रशासन से संपर्क कर जंगल के जल स्रोतों को टैंकर से पानी भरवाने की योजना पर विचार कर रहा है..
शहर मे आवारा कुत्ते की संख्या तेजी से बढ रही है इसमे तो कुछ पागल कुत्ते भी है, 26 फरवरी को आवरा कुत्तों ने 17 लोगो को काटकर घायल कर दिया, इस घटना के बाद एक हिरण आवरा कुत्तो का शिकार हो गया, नगरपरिषद से आवारा कुत्तो के बंदोबस्त की मांग की जा रही

7
386 views