1962 मोबाइल वेटरीनरी यूनिट में EMRI Green & KAIROS नामक कम्पनी ने रुपए लेकर जैसे-तैसे पारावेट कर्मी किया बहाल
रांची(झारखंड)- झारखंड में चल रहे 1962 मोबाइल वेटरीनरी यूनिट में EMRI Green & KAIROS कम्पनी HR और सभी जिले में कम्पनी एजेंट के द्वारा रुपए लेकर जैसे-तैसे "पारावेट" के पद पर बहाल किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला के धालभूमगढ प्रखंड के पारावेट पद पर टीकाराम सिंह को 10 सितम्बर 2024 को कम्पनी HR और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सह पशुपालन मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह के द्वारा नियुक्त कर प्रस्ताव पत्र(ऑफर लेटर) दिया गया। परन्तु कुछ दिन तक 1962 एंबुलेंस जिला पशुपालन कार्यालय में रखा गया। उसके बाद मेरे जगह में रुपये लेकर किसी अन्य कर्मी को रखा गया है जो वांछित पद के लिए योग्य नहीं है। टीकाराम सिंह पारावेट के पद पर 3 साल से अधिक अनुभवी हैं। कार्य से वंचित रखने की शिकायत टीकाराम सिंह ने जिला पशुपालन विभाग और कम्पनी HR रांची से किया गया है।