logo

''बागेश्वर धाम पीठ से हिन्दू राष्ट्र की हुई शुरुवात पूज्य सरकार के पावन संकल्प “हिन्दू ग्राम का हुआ भूमि पूजन”

पूज्य सरकार के संकल्प के अनुसार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर धाम पीठ से “हिंदू ग्राम” का भूमि पूजन के साथ शुरुआत हो गई है आपको बता दे की बागेश्वर धाम एकमात्र स्थान है जहां पूरे भारत देश और विश्व में रहने वाले अनेकों देश में सनातनियों हिंदुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है यहां भारत ही नहीं अन्य देशों से श्रद्धालु बागेश्वर बालाजी की महिमा और उनके दर्शन करने के लिए यहां आते हैं बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा यहां भारत हिंदू राष्ट्र का एक 101 फीट का ध्वज लगाया गया था अब हिंदू ग्राम की भूमि पूजन के साथ हिंदू राष्ट्र का आगाज कर दिया गया है इसकी शुरुआत आज बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार ने स्वयं हिंदू ग्राम की भूमि पूजन के साथ परिकल्पना रखी….हिंदू ग्राम में 1000 परिवारों को एक जैसे नक्शे आकार और एरिया के मकान बना कर दिए जाएंगे इसमें सिर्फ हिंदुओं को ही रहने के लिए यह जगह आवंटित की जाएगी…हिंदू परिवार ही इसमें रहेंगे उनके रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे….

1
32 views