logo

"जल गंगा संवर्धन" अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरखा में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया श्रमदान

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अग्रिम कुमार की उपस्थिति एवं निर्देशन में जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत मोरखा में आज "जल गंगा संवर्धन" अभियान में स्वयं शामिल होकर श्रमदान किया। उनके साथ एसडीम चौरई श्री प्रभात कुमार मिश्रा एवं जनपद सीईओ श्री तरूण राहंगडाले, ए.ई. श्रीमती रोहिणी बघेले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों के साथ ग्राम पंचायत के आम नागरिक भी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जल की महत्ता को समझाते हुए जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये ग्राम पंचायत के नागरिकों को जन भागीदारी के लिए प्रेरित किया, ताकि हम अगली पीढ़ी के लिए जल बचा सकें। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से जन भागीदारी से जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये विशेष प्रयास किए जाने का आह्वान किया।
इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार द्वारा ग्राम पंचायत जमतरा के ग्राम कुंभपानी में एफआरए पट्टाधारियों को दिए गए इस ग्राही मूलक कार्यों के खेत तालाबों का निरीक्षण किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत सटोटी के आवासों का निरीक्षण किया एवं हितग्राहियों का शीघ्र अति शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही आवास हितग्राहियों को और बल्क में मटेरियल दिलाने के लिये निर्देश दिये

0
201 views