logo

ग्राम प्रधान और प्रशासन के लापरवाही से बगही ग्राम सभा की जनता है परेशान।

सिसवा/बगही:- सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा बगही के आम जनमानस ग्राम प्रधान और प्रशासन के गैरजिम्मेदाराना हरकत से है परेशान सरकार की योजनाओं को खिलवाड़ समझ कर यहां की प्रशासन और ग्राम प्रधान ग्रामीणों को परेशान करने में जुट गई है और यहां की भोले- भाले ग्रामीणों का नाजायज फायदा उठा रही है। इस गांव में सड़क के बीचों बीच नाली के जगह पाइप डालने का काम चल रहा है इसके लिए पूरे रोड पर तोड़ फोड़ मचा कर पाइप डाल कर छोड़ दिया गया है। सबके घर के आगे यही हाल है इससे ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ है। यहा तक की जो लोग काम काजी है वो ढंग से इस रास्ते से ना तो अपना दो पहिया वाहन ला सकते है और ना ही कही ले जा सकते है आए दिन किसी न किसी को चोट लगता ही रहता है और ये सिलसिला कम से कम लगभग 25 दिन हो गया लेकिन प्रशासन और ग्राम प्रधान सोए हुए है क्योंकि इनको इससे कोई मतलब नहीं क्योंकि यहाँ के ग्राम प्रधान और इनसे संबंधित लोगों में न तो कोई समझ है और ना ही कोई समझना चाहता है।
आज के जमाने में सबके पास दो पहिया वाहन है स्कूल में सबके बच्चे पढ़ने वाले है इस टाइम गेहूं कटाई का सीजन है जब रास्ता ठीक नहीं रहेगा तो लोग रोजमर्रा का जो काम है वो कैसे करेंगे कम से कम इतना तो ग्राम प्रधान और प्रशासन को सोचना चाहिए।
सरकार चाहती है कि आम जन मानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े लेकिन ये लोग जो ग्राम पंचायत और ब्लॉक में बैठे है वो आमजन मानस को परेशान ही नहीं बल्कि सरकार की छबि भी जान बूझकर कर खराब कर रहे क्योंकि इनको पता है इनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता इस ग्राम सभा की जनता ये जानना चाहती है कि बुद्धिजीवी लोगो से ये काम हो रहा है या मजाक हो रहा है आप हमे जवाब दो इसका निष्कर्ष हम खुद ही निकाल लेंगे कि आप लोग क्या है।

1
2384 views