स्कूल चले हम अभियान 2025-26 के अंतर्गत आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में शासकीय हाई स्कूल सागरपेशा में भविष्य_से_भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भविष्य से भेंट कार्यक्रम में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, शेषराव यादव ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा पुस्तकें व गिफ्ट भी वितरित किये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, डीपीसी जे.के.इड़पाची, शाला का स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।