
लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में अंक पत्रों का हुआ वितरण
पूर्वांचल नामा महराजगंज ब्यूरो।
#प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित#
बृजमनगंज स्थित लॉर्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज में आज दिनांक 02/04/2025 को वार्षिक परीक्षा के अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एल के जी से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं का अंक पत्र वितरित किया गया
समारोह में उपस्थित सभी अभिभावक अपने पाल्य पाल्या के रिपोर्ट कार्ड से रूबरू हुए साथ ही वह अपने सुझाव भी दिए सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देते हुए प्रबंधक कमलेश पांडे जी ने कहा कि विद्यालय छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निरंतर निखारता है और उन्हें प्रखर बनाता है अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय भेजने से पहले उनकी साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए साथ ही साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए भी प्रयास होने चाहिए इस दौरान प्रधानाचार्य सतीश चंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक व विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे!