logo

*सामाजिक कार्यकर्ता कभी सेवा निवृत्त नहीं होता- श्री श्रीप्रकाश जी*

आज सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर सुलतानपुर में सेवानिवृत्त हो रहे उप प्रधानाचार्य सभा जीत वर्मा, वरिष्ठ आचार्य गिरीश पाण्डेय एवं राजेश सिंह जी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सुलतानपुर विभाग के विभाग प्रचारक श्री श्री प्रकाश जी ने कहा कि किसी भी कार्य के प्रारंभ में ही उसके समापन का निश्चय हो जाता है। एक कार्य की इति श्री होने के बाद समाज अन्य सामाजिक कार्यों में हमसे अपेक्षा रखता है। हम सभी संगठित रहकर कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं, समाज को जैसी जरूरत होती है, हमारे कार्य का वही स्वरूप बन जाता है । इसलिए एक सामाजिक कार्यकर्ता कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है, वह आजन्म समाज के लिए समर्पित रहता है। प्रबन्धक डाक्टर पवन सिंह ने अपने छात्र जीवन का स्मरण करते हुए उन सभी वरिष्ठ आचार्यों की कर्त्तव्यपरायणता संस्था के प्रति समर्पण के साथ किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी जी ने सेवानिवृत्त हो रहे आचार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सभा जीत वर्मा, गिरीश पाण्डेय और राजेश सिंह जी एक लम्बी मैराथन पारी पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जो विद्यालय की शैशवावस्था से लेकर उसकी तरुणाई तक के प्रत्यक्ष गवाह ही नहीं, अपितु नीवं के पत्थर बनकर कार्य करते रहे। विद्यालय परिवार आप सभी के मंगलमय एवं सुखमय भविष्य की कामना करता है। आगे भी हमें समय समय पर आप सभी से मार्गदर्शन की अपेक्षा है।
इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष बलराम कसौधन, सदस्य शैलेन्द्र चतुर्वेदी, आचार्य संजीव चतुर्वेदी, रमेश मिश्र, अनिल पाण्डेय,रमाशंकर तिवारी, द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, रंजना पाण्डेय सरिता त्रिपाठी, शशी द्विवेदी आदि आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे।

4
1047 views