logo

*अंतिम चरण में चल रही वाल्मीकि समाज सामाजिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा*

(राजगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट निखिल गोयल 7415213467)

*अंतिम चरण में चल रही वाल्मीकि समाज सामाजिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा*


वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 6 अप्रैल 2025 को माचलपुर में होना आता है। सम्मेलन को लेकर कई बैठक आयोजित की गई और अंतिम चरण की रूपरेखा के लिए आज दिनांक को बैठक रखी गई ।
6 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की अंतिम चरण की तैयारी को लेकर रूपरेखा तैयार की गई जिसमें जी सम्मेलन अध्यक्ष राजेश मकवाना ,पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कलोसिया ,पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद झावा ,राजू झावा ,बृजेश वाल्मीकि ,ओमप्रकाश धौलपुरिया, हीरालाल मकवाना, अरुण भैरवे, अरुण झावा, रामचरण मकवाना ,जगदीश मकवाना, सुरेश मकवाना, दिलीप कलोसिया, दीपक भैरवे ,बंटी पवार , कमल मकवाना ,दिनेश मकवाना ,कालूराम मकवाना, सुरेश धौलपुरिया, हेमराज मकवाना ,अतुल सरसिया ,अनिल मकवाना, एवं अन्य कार्यकर्ता एवं वाल्मीकि समाज के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

124
3704 views