logo

रजनी रावत जी को राज्य मंत्री बनने पर ❤️ दिल से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, सुश्री रजनी रावत को राज्यमंत्री का दायित्व दिये जाने पर उत्तराखंड सरकार का तहे दिल से धन्यवाद

रजनी रावत जी को सरकार में दायित्व मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई, देहरादून स्थित आवास पर वरिष्ठ समाजसेवी मोह. आदिल फरीदी ने समर्थकों के साथ पहुंचकर राज्यमंत्री बनने पर रजनी रावत को बधाई दी और कहा कि वास्तव में भाजपा सरकार सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलती है। यह धामी सरकार ने किन्नर समाज को दायित्व देकर साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बाजी रजनी रावत बेहद मृदुभाषी ओर सरल स्वभाव की किन्नर है, सरकार ने उन्हें दायित्व देकर आमजन को सम्मान देने का काम किया है। वहीं मोहम्मद आदिल फरीदी ने कहा कि सुश्री रजनी रावत लंबे समय से समाज की सेवा करती आ रही है। उन्होंने अनेकों गरीब लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाए, अब उन्हें सरकार में जिम्मेदारी मिलने के बाद लोगों की ओर ज्यादा सेवा हो पाएगी। वहीं दायित्व मिलने पर सुश्री रजनी रावत ने धामी सरकार का आभार जताया और कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर आगे बढ़ रही है। वहीं उन्होंने बधाई देने पहुंचे मोहम्मद आदिल फरीदी और उनके समर्थकों को भी बधाई दी और कहा कि वास्तव में मोहम्मद आदिल फरीदी भी जरूरतमंद लोगों की सेवा में हमेशा आगे रहते आए है। अब मजबूती के साथ आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

16
3014 views