logo

मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए

मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व पत्थरबाजी में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रसंडो गांव स्थित एक दुकान पर कुछ लोग पहुंच कर पूर्व में हुए मारपीट की घटना की बात दोहराते हुए आपस में मारपीट की।

मारपीट की घटना देखकर प्रसंडो गांव के दो टोला के लोग काफी सख्या में पहुंच गए और मारपीट की घटना घटित हुई। दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुआ है।जिसमें प्रसंडों गांव के ओमप्रकाश राय,निर्मल राय,नंदलाल राय सहित लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं।

वहीं इस घटना के क्रम में पानी का सरकारी प्लांट भी क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव के बाहर खड़ी एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है।

सूचना मिलने के बाद हवेली खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

वहीं घटना के बाद दोनों टोला के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप की हुई है।मारपीट और पथराव में घायलों को लाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भरती कराया गया।फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई।

1
1363 views