
खाचरोद शहर का वार्ड नंबर 11 बहुत जल्द होगा सीटीवी केमरे की निगरानी में
खाचरोद - अब शहर का वार्ड नं 14 होगा सम्पूर्ण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में |
खाचरोद शहर के बीचों बीच स्थित वार्ड नं 14 अब पूर्णतः सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा,पिछले दिनों लगातार हुई 3 चोरियों को देखते हुवे वार्ड पार्षद व स्वच्छता समिति के सभापति नारायण मंडावलिया के द्वारा वार्डवासियों के साथ चर्चा की ओर समस्त वार्डवासियों से निवेदन किया कि अपनी सुरक्षा के लिए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे की सख्त जरूरत है | वार्ड पार्षद के अनुरोध को सभी वार्डवासियों ने एक शुरू में कहा हम सब जनसहयोग देने के लिए तैयार है जल्दी सीसीटीवी कैमरे सम्पूर्ण वार्ड में लगाए जाए,वार्ड पार्षद नारायण मंडावलिया ने बताया कि जनसहयोग से सागरमल मार्ग, सैफी गली, खब्बावास, वृंदावन गली, जाऊंदी गली, विक्रम मार्ग (चक्कीवाले की यहां से नरसिंह मंदिर तक) सभी मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लग रहे है,कैमरे लगाने की शुरुवात में बोहरा समाज केआमिल साहब जनाब शेख शब्बीर भाई बारानवाला,हकीमुद्दीन नजमी, कुतुबुद्दीन कनवासवाला,शेख अकबर भाई पाचावाला,बुरहानुद्दीन भाई बद्री ,अब्बास भाई बड़ावदावाला के साथ क्षेत्रीय पार्षद नारायण मंडावलिया मौजूद थे।