logo

आज लोकसभा में एक बहुत ही ख़ूबसूरत बहस हुई🔥

आज लोकसभा में एक बहुत ही ख़ूबसूरत बहस हुई🔥🔥

यह बहस थी अखिलेश यादव जी और अमित शाह जी के बीच में,

अखिलेश यादव जी ने कहा कि

"जो पार्टी ये कहती हो कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं अभी तक"

इसपर अमित शाह जी खड़े हुए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि

"ये जितनी भी पार्टियां हैं उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष उन 5 लोगों को ही चुनना है परिवार के, हमें करोड़ों सदस्यों में से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना है"

यह बहस तीखी तो थी मगर बेहद ही मित्रवत और सभ्य भाव से थी।,

113
1578 views