logo

निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन 41 मरीजों की जांच,5 लोगों के ऑपरेशन का हुआ चयन

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरियावां(हरदोई)।जिले के ग्राम पंचायत जरेली में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित नेत्र शिविर में राम भरोसे आर्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेत्र चिकित्सालय हरदोई की टीम के नेत्र परीक्षक डॉ० अमित कुशवाहा, सहयोगी हरिपाल सिंह कुशवाहा व राहुल कुशवाहा ने 41मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर का उद्घाटन जरेली के किसान नेता कपिल मौर्या ने किया।
कार्यक्रम के आयोजक श्री मौर्या ने बताया कि जांच किए गए मरीजों में लगभग 5 लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन राम भरोसे आर्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फाउंडेशन के बैनर तले कराया जाएगा। शिविर के आयोजक श्री मौर्या ने बताया कि आने वाले समय में हरियावां विकासखंड के सभी गांवों में इसी तरह शिविर लगाए जाएंगे। जिससे अधिक से अधिक बुजुर्गों व महिलाओं को निशुल्क नेत्र ऑपरेशन की सुविधा मिल सके।
डॉ० अमित कुशवाहा ने बताया श्री राम भरोसे आर्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फाउंडेशन द्वारा लगातार गांव में गरीबों,किसानों,महिलाओं व असहाय लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर व प्रयत्नशील रहता है। इस अवसर पर रामकिशोर कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा,आलोक शर्मा,दुर्गेश सिंह,मुनेश्वर शर्मा,प्रताप नारायण,मनमोहन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

3
1790 views