logo

गाय को राज्यमाता का दर्जा दिलवाने हेतु बजरंग सेना द्वारा आगामी पदयात्रा की घोषणा

इन्दौर, 30 मार्च 2025: गौवंश की रक्षा, उद्धार एवं संरक्षण के प्रति कटिबद्ध बजरंग सेना द्वारा एक पवित्र और महान संकल्प लिया गया था कि गाय को राज्यमाता का दर्जा दिलवाने हेतु राजबाड़ा इन्दौर से उज्जैन मुख्यमंत्री कार्यालय तक एक पदयात्रा निकाली जाएगी और माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव को इस हेतु ज्ञापन दिया जायेगा। इस संकल्प को बजरंग सेना द्वारा धरातल पर उतरकर बखूबी पूर्ण किया गया।

हिन्दू नववर्ष प्रथम दिवस गुड़ी पड़वा दि. 30 मार्च को बजरंग सेना द्वारा यह पदयात्रा प्रारंभ की गयी और 1 अप्रैल की शाम मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपने के साथ इस महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई । यह पदयात्रा बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेन्द्रजी यादव के नेतृत्व, संस्थापक श्री अशोक शर्मा जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री विजयजी शर्मा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश गुर्जर नाशनोदा प्रदेश प्रभारी, सुशील मीणा तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष, लक्ष्मण राव के सानिध्य एवं मध्यप्रदेश प्रवक्ता श्री विवेकजी अग्रवाल, संभाग उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्रजी काला एवं नगर मंत्री आयुषजी दुबे के निर्देशन में निकाली गयी ।

इस यात्रा में मुख्य रूप से महंत श्री सीतारामजी, बाबा हरिदासजी महाराज, साध्वी दीदी साधनादासजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र सिंगजी, राष्ट्रीय महिलामोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती विद्याजी चौरे, राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री हितेशजी मोदी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्रजी गिरी, नर्मदाखंड अध्यक्ष श्री दीपेन्द्रजी बघेल, विपिनजी उपाध्याय, मनोजजी डांगे मनीष चेची जिला अध्यक्ष टोंक राजस्थान सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं विभिन्न जिलों एवं प्रांतों से पधारे असंख्य बजरंग सैनिक सम्मिलित हुए।

8
2669 views
1 comment  
  • Beladiya Vipulbhai Popatbhai

    👉Jay Jay shree Ram 🙏