logo

चंद्रा स्कूल फुलमनहा मे वार्षिक परीक्षाफल 2024-25 के अंकपत्रों का हुआ वितरण



*बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा के स्कूल टापर रहे प्री प्राइमरी वर्ग मे कक्षा नर्सरी के मोo लारेब, प्राइमरी वर्ग मे कक्षा 2nd की शिवानी चौरसिया व जूनियर वर्ग मे कक्षा 7th की इशिका सहानी को शील्ड, मैडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया l*

बृजमनगंज/ महराजगंज


बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल फुलमनहा में वर्ष 2024-25 के परीक्षाफल का अंक प्रमाणपत्र एवं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा विद्यालय में ओवरऑल चैंपियंस बनने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत बृजमनगंज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे व शाहाबाद के पूर्व प्रधान दिलीप चौधरी के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।इसके उपरांत विद्यालय परिवार के तरफ से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण तथा बैज लगाकर स्वागत किया।
इस अंक पत्र वितरण समारोह एव ओवरऑल चैंपियंस पुरस्कार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप चौधरी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने से अवश्य सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा से समाज परिवार क्षेत्र का उत्थान होता है और विकास में काफी मदद मिलता है।
विद्यालय के प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे हो रहे बदलाव के मद्देनज़र हमारे स्कूल के शिक्षक निरंतर प्रयत्नशील रहते है l बच्चों मे शारीरिक व मानसिक विकास मे शिक्षकों एवं अविभावकों की भूमिका अहम होती है जिसमे सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा l
विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
इस अंक पत्र वितरण समारोह मे
कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों मे नर्सरी से मोo लारेब , एलकेजी से इशाल अंसारी ,यूकेजी से आरव सहानी कक्षा 1st से तवस्सुम ,कक्षा 2nd से शिवानी चौरसिया,कक्षा 3rd से अंश , कक्षा 4th से सोमेश्वर चौहान कक्षा 5th से प्रतीक वर्मा कक्षा 6th से सना फातिमा कक्षा 7th से गीता चौहान कक्षा 8th से मनीष पटवा व रिद्धि यादव एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों मे अब्दुल कलाम, अन्नू चौहान, उम्मे रुबाब, रूद्र प्रताप, मो अतिउल्लाह, रेहान अहमद, आराध्य मौर्या, प्रतीक वर्मा, सना फातिमा, गीता चौहान, राज सहानी एवं तृतीय स्थान पर सत्यम सहानी, नीरज यादव, सरफुद्दीन, नफीसा नाजनीन, सिद्धार्थ प्रजापति, गौरी सोनी, अराध्या मौर्या, किशन कुमार, माही यादव, शिवांश चौरसिया एवं बृजेश यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अमित मोहन श्रीवास्तव, सुमित मोहन,रोहन चौधरी, राजू जायसवाल, दिलीप मणि मोo यूनुस, जगदीश एवं चंद्रा चिल्ड्रेन स्कूल के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह, उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुमार, शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, संजय कुमार, शिक्षिका पूजा पाण्डेय, राफिया खातून, शिवानी शर्मा, रुफिया खातून, जूली गौड़ एवं ममता गुप्ता के साथ अविभावक गण मौजूद रहें l

57
3702 views