logo

चिलबिला चौकी इंचार्ज एहसानुल हक मय टीम की सक्रियता से गिरफ्तार हुआ अभियुक्त

प्रतापगढ़।  चिलबिला चौकी इंचार्ज एहसानुल हक मय टीम की सक्रियता से  अभियुक्त  गिरफ्तार हुआ। 

सघन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर अभियुक्त।

इसके पहले भी चिलबिला चौकी इंचार्ज की सक्रियता से पकड़े गये है कई शातिर बदमाश ।

गिरफ्तार अभियुक्त से मोटर साईकिल , अवैध तमंचा, कारतूस हुआ बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्त की कई बार पुलिस से हो चुकी है मुठभेड़ ,

 गिरफ्तार अभियुक्त के दर्जन भर है आपराधिक इतिहास ,

शातिर अभियुक्त के दिल्ली ,बाराबंकी , रायबरेली सहित प्रदेश व जिलों में है विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत ,

मामला चिलबिला चौकी के पास एलजी नहर चौराहे के पास का ,

252
15082 views
  
1 shares