logo

सोनीपत जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना (17932) में प्रवेश उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना में 02 अप्रैल 2025 को प्रवेश उत्सव एवं मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आचार्य जगदेव द्वारा वैदिक हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ के बाद उन्होंने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को प्रदूषण की समस्या के बारे में बताया तथा उन्हें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने एवं नियमित रूप से हवन यज्ञ करने के लिए प्रेरित किया।



हवन यज्ञ के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, हिन्दी व अंग्रेजी कविताएं, भाषण व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। श्री हरदीप दहिया वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व रणजी क्रिकेटर हैं, उन्होंने अपने भाषण से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल में 21 नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक श्री इंद्रवेश दहिया, श्री नरेंद्र मलिक, श्रीमती मोनिका, श्रीमती पूनम, श्रीमती सुशीला व श्रीमती सोनू सभी पंद्रह दिनों से इस कार्य के लिए सर्वेक्षण कर रहे हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील लता व समस्त स्टाफ भी वहां मौजूद था। खंड शिक्षा कार्यालय खरखौदा से श्रीमती किरण दरोलिया व श्रीमती सीमा भी वहां मौजूद थीं। कार्यक्रम का प्रायोजन स्वामी नेचुरल कंपनी द्वारा किया गया, जिसने कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए। यह कंपनी प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद बनाती है। अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र, मेडल व अन्य पुरस्कार वितरित किए।

7
692 views