
सुमाहिता स्किल एजुकेशन इंडिया फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा का करवाया आयोजन
सुमाहिता स्किल एजुकेशन इंडिया फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा का करवाया आयोजन
हनुमानगढ़। मदनलाल पण्डितांवाली।
जिले में सुमाहिता स्किल एजुकेशन फाउंडेशन इंडिया फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।यह परीक्षा कैलिबर कॉलेज हनुमानगढ़ जंक्शन में संपन्न हुई परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में संस्था के शिक्षक व कर्मचारी सुबह से ही लगे रहे। इस छात्रवृत्ति परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । बता दें कि फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करना है जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर एक उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सके परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को निशुल्क रियायती फीस पर विभिन्न कौशल विकास पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।परीक्षार्थियों के साथ आए उनके अभिभावकों ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की पथ प्रदर्शक व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सहायक साबित होगी। इससे सफल प्रतिभागियों को आगे की शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी। वहीं सुमाहिता स्किल एजुकेशन इंडिया फाउंडेशन के चैयरमेन पंकज बारवासा ने बताया कि शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में हमारी संस्थान महत्वपूर्ण कार्य रही है संस्था द्वारा योग,ECCE,(प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा) कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटी एंड ए वैलनेस जैसे विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों को शामिल किया है।