logo

नगर पंचायत में गैर संचारी रोग जांच हेतु लगाया गया शिविर

पूर्वांचल नामा महाराजगंज ब्यूरो
जनपद महाराजगंज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज में दिनांक 03/04/25 को पंचायत ऑफिस वार्ड संख्या 07 में आकांक्षी कार्यक्रम के तहत गैर-संचारी रोग का निशुल्क जाँच शिविर लगाया गया इस शिविर में सभी नगर वासियो/पंचायत कर्मचारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ए एन एम मौजूद रही। उन्होंने हृदय रोग
कैंसर,मधुमेह,उच्च रक्त चाप,स्ट्रोक
क्रोनिक किडनी रोग
ऑस्टियोआर्थराइटिस
ऑस्टियोपोरोसिस
अल्जाइमर रोग और मोतियाबिंद आदि रोगों की जांच की।ईओ सुरभि मिश्रा ने बताया ये वे बीमारियाँ हैं जो संक्रामक एजेंटों (जैसे बैक्टीरिया या वायरस) के कारण नहीं होती हैं, बल्कि ये जीवनशैली, आनुवंशिकी और पर्यावरणीय कारकों के कारण होती हैं सीएम फेलो राहुल सिंह ने बताया यह एक प्रक्रिया है जिसमें लोगों की जांच की जाती है ताकि उन्हें NCD होने से पहले ही पता चल सके, जिससे उन्हें जल्दी और प्रभावी ढंग से इलाज मिल सके! इस अवसर पर चेयरमैन राकेश जायसवाल ,अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, आकांक्षी कॉडिनेटर राहुल सिंह,लिपिक रमेश चौधरी,राहुल यादव ,ए.एन.एम पुष्पा,शोभा वा सी.एच.ओ खुशबू रानी,किरन,सोनिका सहित पंचायत के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे!

34
3893 views