
जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आज रात्रि में छिंदवाड़ा पहुंचेंगे
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 03 अप्रैल 2025 को जिला नर्मदापुरम से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे जिला छिंदवाड़ा आयेंगे और सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री सिंह 04 अप्रैल 2025 गुरूवार को प्रात: 10:30 बजे शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में "प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025" स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह प्रात: 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे एवं दोपहर 01 बजे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दोपहर 02 बजे छिंदवाड़ा से हर्रई के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दोपहर 3:30 बजे हर्रई पहुंचकर "जल गंगा संवर्धन महाभियान" में सहभागिता करेंगे एवं इसके बाद प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शाम 4:30 बजे हर्रई से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।