logo

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भव्य गंगा आरती का आयोजन

नमामि गंगे के तहत आमी घाट पर भव्य गंगा आरती संपन्न, स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिहार जागरण संवाददाता
छपरा ( बिहार ) :- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिला गंगा समिति, सारण द्वारा आमी घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1001 दीयों की रोशनी से घाट को आलोकित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता से हुई, जिसमें चार विद्यालयों के सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजयी दस छात्राओं को मेडल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत दीघवारा के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार, कनीय अभियंता रवि रंजन गिरी, जिला परियोजना पदाधिकारी नीतीश कुमार, जिला स्वच्छता समिति के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, नगर पंचायत संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, और प्रो. कन्हैया कुमार सिंह उपस्थित रहे।

प्रातः आठ बजे से आमी मंदिर घाट पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके बाद पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।

गंगा आरती का भव्य आयोजन संध्या छह बजे से किया गया, जिसमें आचार्यों की टीम एवं स्थानीय महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती रश्मि कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, नगर पंचायत दिघवारा के सभी कर्मी एवं बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पियूष राठौर एवं संजीव कुमार ने किया। आयोजन के माध्यम से गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

51
2394 views