logo

श्री पंचकुंडी शिव रुद्र महायज्ञ एवं सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

बनखेड़ी। मोनेश्वर धाम मोनी महाराज एवं भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदर्श ग्राम पड़रई ठाकुर में श्री पंचकुंडीय शिव रुद्र महायज्ञ एवं सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ दिनांक 17 अप्रैल 2025 गुरुवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा, जो कि 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार तक संपन्न होगा। अग्नि मंथन रूद्र होम प्रारंभ ग्रह स्थापना मंडप पूजन दिनांक 18 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को कथा समय दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा पंडित श्री शिवाजी महाराज श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद द्वारा होगी। यज्ञ एवं कथा का आयोजन परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री बालक दास जी त्यागी जी महाराज चांदोन आश्रम के सानिध्य में एवं यज्ञाचार्य श्री बसंत जी भार्गव श्री धाम वृंदावन विश्व हिंदू महासंघ कोषाध्यक्ष भोपाल के सानिध्य में होगा। यज्ञ कर्ता पूज्य आचार्य श्री जितेंद्र कृष्ण जी भार्गव सिंगाजी धाम राझोला होंगे। पड़रई ठाकुर
महायज्ञ समिति ने उक्त पुण्य कार्य में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पूर्ण लाभ प्राप्त करने हेतु अपील की है। यज्ञ स्थल बनखेड़ी से दक्षिण दिशा की ओर पड़रई ठाकुर पुल के पास शिव मंदिर से 2.5 किलोमीटर दूर स्थित है।
उक्त पुण्य कार्य में पधार कर महा आयोजन के सहभागीदार बनें।

1
2248 views