logo

हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर आस्था का उमड़ा सैलाब --------------------------------------- व्रतियों ने डूबते भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य

हिलसा सूर्य मंदिर छठ घाट पर आस्था का उमड़ा सैलाब
---------------------------------------
व्रतियों ने डूबते भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य
--------------------------------------
हिलसा (नालंदा)।लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन यानी गुरुवार को व्रतियों ने निष्ठापूर्वक डूबते भगवान भास्कर को अर्ध्य प्रदान कर समाज व परिवार की सुख समृद्धि की कामना किया।इस दौरान व्रती महिलाएं व उनके परिवारजन ने छठ मईया की विधिवत पूजा अर्चना किया।शहर के एतिहाशिक सूर्य मंदिर छठ घाट सहित अपने नजदीकी तलाव , पोखर व जलाशयों में जाकर व्रतियों ने अर्ध्य प्रदान किया। कोई दंडवत करते हुए तो कोई गाजे बाजे के साथ छठ व्रती घाट पर पहुचे और भगवान भास्कर की आराधना किया। शहर के सूर्य मंदिर छठ घाट पर आस्था का सैलाब देखने को मिला जहाँ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहा। श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखी।डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि सूर्य का अस्त होना उस समय का प्रतीक है जब व्यक्ति की मेहनत और तपस्या का फल मिलने का समय होता है। मान्यता है कि डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से जीवन में संतुलन, शक्ति और ऊर्जा का संचार होता है। इससे पहले घाट पर कंट्रोल रूम एव रेड क्रॉस सोसायटी का स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया। मौके पर विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, डीएसपी सुमित कुमार,डीसीएलआर राजन कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव, विकास कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

8
455 views