*सूचना : विधुत आपूर्ति बाधित :* दिनांक 4 अप्रैल 2025 रोज शुक्रवार को कटैया पॉवर ग्रिड से संचालित 33 केवीए वीरपुर फीडर में *सुबह 9 बजे से 11 बजे* तक दो घंटे के लिए मेंटनेंस कार्य को लेकर विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
*सूचना : विधुत आपूर्ति बाधित :* दिनांक 4 अप्रैल 2025 रोज शुक्रवार को कटैया पॉवर ग्रिड से संचालित 33 केवीए वीरपुर फीडर में *सुबह 9 बजे से 11 बजे* तक दो घंटे के लिए मेंटनेंस कार्य को लेकर विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। विधुत शक्ति उपकेंद्र बीरपुर एवमं बलुआ अंतर्गत बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में वीरपुर नगर पंचायत समेत भीमनगर, बसंतपुर, बलभद्रपुर, परमानंदपुर, भगवानपुर, दीनबंधी, हृदयनगर, बनैलीपट्टी, निर्मली, कोचगामा आदि पंचायत एवं छातापुर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत ठूठी एवं बलुआ में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। वही अररिया जिले के दो पंचायत बेला और बसमतिया पंचायत में भी विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी सहायक विधुत अभियंता वीरपुर धनंजय कुमार सिंह ने दी। बताया कि मेंटनेंस कार्य के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी। विधुत आपूर्ति बाधित रहने के कारण सभी लोग ऊर्जा स्टॉक कर ले।