
हरियाणा काँग्रेस ट्रेनिंग टीम ने नव नियुक्त हरियाणा प्रभारी श्री बी के हरिप्रसाद को गुलदस्ता भेंट कर की शिष्टाचार मुलाकात
■ सभी हरियाणा लोकसभा ट्रेनिंग प्रभारीयों ने नव नियुक्त हरियाणा प्रभारी श्री बी के हरिप्रसाद का गर्म जोशी से किया स्वागत
AIMA MEDIA( यमुनानगर/दिल्ली ) 03/04/25 :लोकसभा व विधानसभा 2024 चुनावों के दौरान रही हरियाणा काँग्रेस कमेटी की ट्रेनिंग टीम ने नव नियुक्त काँग्रेस के हरियाणा प्रभारी श्री BK Hariprasad जी से उनके दिल्ली कार्यालय में गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की। और गर्म जोशी के साथ किया स्वागत। मुलाकात के दौरान अंबाला लोकसभा ट्रेनिंग प्रभारी तरुण शर्मा, सोनीपत लोकसभा प्रभारी मुकेश पन्नालाल, हिसार रोहतक लोकसभा प्रभारी बसंत ,गुरु ग्राम लोकसभा प्रभारी डॉक्टर अनिल पंवार, करनाल लोकसभा प्रभारी गीता रानी, सिरसा लोकसभा प्रभारी शम्मी रति, फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी राहुल मौजूद रहे। इस मौके पर नव नियुक्त प्रभारी श्री BK Hariprasad ने कहा हम मिलकर हरियाणा में पार्टी को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे ।
इस मौके पर सभी ने अपना परिचय दिया ।टीम द्वारा लोकसभा विधानसभा चुनावों का लेखा जोखा रखा गया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।