logo

मधुलिका परतेती नवोदय के लिए चयनित


छुरिया:छुरिया विकास खंड के सरस्वती शिशु मंदिर गैंदाटोला के कक्षा पंचम की प्रतिभावान छात्रा कु.मधुलिका परतेती का नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के कक्षा छठवीं के लिए चयनित होने से शाला परिवार एवं घर परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।मधुलिका परतेती ग्राम कोलयारी निवासी पंकज गोंड़िया एवं बेलकैना गोंड़िन की सुपुत्री तथा साहित्यकार प्रधानपाठक शेरसिंह गोंड़िया एवं गायत्री गोंड़िन की सुपौत्री है।
मधुलिका शुरू से मेघावी छात्रा रही है।
शानदार उपलब्धि पर संस्था के प्रधानाचार्य चेतन दास साहू,आचार्य आशीष कुमार गुप्ता, आदिवासी समाज प्रमुख दिनेश कुरेटी दिलेर,नाथूराम सूर्यवंशी,राजेश नेताम,खिलावन ठाकुर,राजेश मंडावी,मोहन कोमरे,रूपचन्द हमराज,भारत कोटेलकर,जसवंत साहू,कुंवर सिंह मंडावी,संजय कोर्राम,मोहन कोमरे,बालमुकुन्द कुंजाम,ढालसिंह मंडावी,अमरदास बंजारे,जयनारायण सार्वा,गुमान मंडावी,खेलनसिंह ठाकुर,मनोज रावटे,गिरधारी सहारे,ईश्वरी मरकाम,परमिला उइके,संतोष पडोटी,तुलाराम पन्द्रे, दिग्विजय नेताम,तोमेश टेकाम, प्रवीण ठाकुर,राजेश्वर ध्रुर्वे,मिथलेश नेताम आदि शुभचिंतकों ने मधुलिका परतेती को बधाई दी है।

101
4631 views