logo

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के निवास पर गूंजा झूलेलाल का नाम ,सिंधी प्रकोष्ठ ने किया ये बेमिसाल काम

नई दिल्ली। गत दिवस केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री डॉ मुरुगन के निवास पर भाजपा की दिल्ली में जीत का समारोह रखा गया था जिसमें विशेष तौर पर सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को बुला कर उनके योगदान की सराहना एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।संस्कृति झलकियां से सराबोर उस कार्यकम में न सिर्फ लजीज व्यंजन थे ,भाजपा का शीर्ष नेतृत्व था बल्कि भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिली।कार्यक्रम में सिंधी प्रकोष्ठ के सह संयोजक नितिन कालरा भी आमंत्रित थे उन्होंने बताया की अपनी पूरी टीम के साथ संयोजक भारत वाटवानी के साथ मिल कर इस कार्यक्रम में न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अपितु सिंधी संस्कृति के विस्तार हेतु वहां उपस्थित सभी महानुभावों के सामने भगवान झूलेलाल एवं संत कंवराराम की एक सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की।विशेष तौर पर बुलाए गए कलाकारों द्वारा एक सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ,केंद्रीय मंत्री डॉ मुरुगन ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जिन्होंने अपना भाषण सिंधी टोपी पहन कर दिया उनके इलावा प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री पवन राणा जी ,प्रभारी श्री जय पांडा जी एवं सर्व प्रकोष्ठ प्रभारी श्री अशोक ठाकुर जी ,विधायक तेजिंदर मारवाह भी उपस्थित रहे ।ठाकुर जी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकम में और भी कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचने थे लेकिन संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के चलते संभव न हो सका। सिंधी समाज से मातृ शक्ति प्रसिद्ध समाजसेवी सारिका वाटवानी भी इस कार्यक्रम में नजर आई।

321
18012 views