logo

पंचायत समिति सदस्य हिन्दूसिंह का निधन

बाड़मेर,चौहटन से दुखद खबर वरिष्ठ नेता एवं पंचायत समिति सदस्य ठाकुर हिन्दूसिंह राठौड़ का हुआ देहावसान,
हिन्दूसिंह राठौड़ का स्वर्गवास होने पर चौहटन सहित समूचे इलाके में छाई शोक की लहर आज बन्द रहेगा कस्बे का बाजार,
पिछले सात दिनों से चल रहा था राठौड़ का इलाज वहीं देर रात बारह बजे अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस,
ठा. हिन्दूसिंह राठौड़ का पार्थिव शरीर चौहटन पहुंचने के बाद दोपहर पूर्व 11 बजे उनके निवास से निकलेगी वैकुंठ यात्रा,
लोक लाडले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंचायत समिति सदस्य हिन्दूसिंह राठौड़ के असामयिक निधन से समूचे इलाके में छाई शोक की लहर,
देर रात हुए निधन के बाद हजारों लोगों ने साझा की संवेदनाएं वहीं उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की सोशल मीडिया पर लगी झड़ी,
चौहटन के वरिष्ठ जन प्रतिनिधि एवं पंसस ठाकुर हिन्दूसिंह राठौड़ का हुआ निधन सवेरे 11 बजे निकलेगी बैकुंठी यात्रा, सभी दुकानें रहेगी बंद

101
12450 views