logo

आगरा एसएन मेडिकल की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की भीड़.

आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कॉलेज प्रशासन ने धूप से बचाने के लिए ओपीडी के बाहर तिरपाल तान दी गई है लेकिन बृहस्पतिवार को मरीजों को प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिला। पंजीकरण हॉल में रखा मटका खाली था। ऐसे में लोगों को बाहर बाजार से पानी की बोतल खरीदनी पड़ी.

मौसम में लगातार बदलाव से लोगों को वायरल फीवर हो रहा है। ओपीडी में करीब 45 से 50 फीसदी मरीज खांसी,जुकाम, शरीर दर्द और वायरल फीवर के हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को शरीर में दर्द, थकान, गले में दर्द या खराश, शुरू में सूखी और फिर बलगम खांसी होने की शिकायत है।

चिकित्सकों का कहना है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। मुंह पर कपड़ा रखकर खांसे, बच्चों से दूरी बनाएं, संतुलित आहार लें, एसी में से सीधे धूप में ना जाएं, ठंडी चीजें लेने से बचें।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पंजीकरण हॉल के लिए वाटर कूलर लगा है। ओपीडी में भी एक वाटर कूलर है। अगर चालू नहीं है तो ओपीडी प्रभारी से कहकर शुरू कराएंगे। मरीजों को पानी की दिक्कत नहीं होगी।

20
1685 views