logo

*ज्वाला माता का रात्रि जागरण भव्य झांकियो के साथ हुआ संपन्न।*

दौसा। भगवानसहाय चंद़वाल/(GTV NEWS ब्यूरो चीफ राजस्थान) राजस्थान के दौसा जिले से Ptsd पंचायत टोरड़ा, तहसील बैरावण्डा,बस स्टैंड के पास में ग्राम पंचायत समिति सिकंदरा प्रधान श्रीमान सुल्तान बैरवा एवं श्रीमान बाबु लाल जी बैरवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा पुत्र ‌श्री भोरीलाल जी वेदवाल मलेट्या ढाणी टोरड़ा, के द्वारा बस स्टैंड के पास में जोबनेर माताजी का जागरण कार्यक्रम रखा गया।

जिसमें खीर, पुआ, पुड़ी,दाल, टोरड़ा गांव के समाज के लोगों को जीमण जिमवाया। जिसमें काफी श्रधालुओं ने मां जोबनेर की मालपुआ खीर पुड़ी दाल की प़सादी ली ।
जोबनेर मां के इस जागरण में काफी लोग बड़े बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे रिस्तेदारो ने रात्रि जागरण में मां जोबनेर के भजन झांकी निकाली जिसमे श्रद्धालु भक्त लोगों ने रात्रि जागरण का आनंद लिया।
मां जोबनेर के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने सिरकत की, जिनमें श्रद्धालु लोग श्रीमान जगलाल जी ठेकेदार मलेट्या ढाणी टोरड़ा,श्रीमान भौरी लाल जी मलेट्या ढाणी टोरड़ा, देवि सिंह जी सिंह राजपूत निवासी टोरड़ा ,मदनलाल कसाना टोरड़ा, हंसराज कसाना अध्यक्ष, हरसहाय गंगवाल उदलवाड़ा, रामकरण अध्यापक उदलवाड़ा ,हरि सिंह जी, सिकंदरा पंचायत प्रधान श्रीमान सुल्तान जी बैरवा,बाबूलाल जी बैरवा अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा, रामधन बैरवा हजारा, गोपी राम जी, टोरड़ा, सूरजन मल, कैलाश, राजू, श्री किशनलाल जी मेंबर, नानकराम, कुंज बिहारी, मोहनलाल, चिरंजीलाल अध्यापक मलेट्या , दीपांशु, सुमित, उदय मनीष , कोरी लाल जी,रामस्वरूप जी, जगदीश जी, मोहनलाल जी, राजकुमार, गोपीराम ,हजारी लाल ,शंकर लाल,खारली, टोरड़ा, प्रभाती लालजी, रामकिशोर सुखराम जी खारली, चिरंजीलाल जी अध्यापक टोरड़ा, रामकिशोर जी अध्यापक बिचला बास, टोरडा, किशनलाल गंगवाल अध्यापक,भगवान सहाय चंद्रवाल पत्रकार ज़ी टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ राजस्थान, राष्ट्रीय मानवाधिकार भ्रष्टाचार निवारण भारत प्रदेश उपाध्यक्ष, एवं अन्य गणमान्य लोग बच्चे बच्चियां काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

20
3886 views