logo

पीपलखूंट उपखण्ड के लाम्बाडाबरा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग का आयोजन।

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट के मंडल लाम्बाडाबरा मे कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार घाटोल विधानसभा प्रभारी राकेश रेखराज मेवाडा के सानिध्य में मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमे घाटोल विधायक नानालाल जी निनामा, पूर्व प्रधान अर्जुन लाल जी निनामा, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल जी, जिला परिषद प्रतिनिधि वसंत लाल जी, मंडल अध्यक्ष जीवनलाल जी, सरपंच प्रतिनिधि वसंत जी, पंचायत समिति प्रतिनिधि मांगीलाल जी, सेमलिया उप सरपंच प्रभुलाल जी, कमलेश जी लेंप्स अध्यक्ष गजेंद्र डॉ कैलाश जी सोडलपुर, हरिशंकर जी केसरपुरा, गोविंद जी बानघाटी, मंसूख जी, भोगिलाल जी, लक्ष्मण जी आदि मंडल लाम्बाडाबरा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें आभार प्रकाश जी यादव ने व्यक्त किया व कार्यक्रम का संचालन लालूराम निनामा ने किया इस अवसर पर सभी प्रतिनिधीयो ने आने वाले पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने व अपने लोगों को पार्टी के प्रति जागरूक कर आगे लाने का प्रण लिया। विधायक नानालाल निनामा जी ने पीने के पानी और सड़को की हालत को लेकर केंद्र और राजस्थान की भाजपा की पर्ची सरकार के थोते वादे और विकास की आलोचना की।

0
112 views