logo

रात्रि से ऐतिहासिक कलिका देवी मंदिर पर भीड़ आना शुरू

लखना:- नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी के चलते आज रात्रि से ही ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। शनिवार के दिन रात्रि से ही कालिका देवी मंदिर पर भक्तों की भीड़ आना प्रारंभ हो गई। भीड़ के चलते जिला प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर से लेकर लखना बाईपास तिराहे से लखना कोल्ड स्टोरेज तक एवं लखना के प्रत्येक तिराहे व चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था के कठोर इंतजाम किए हुए हैं।

121
5769 views