घात लगाए बैठे बाघ के किया बुजुर्ग पर हमला।
ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर)
संवाददाता
चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील में आवल गांव में महुआ बिन ने गए एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला किया।
जिसमें उसकी मौत हो गई यह घटना शुक्रवार को घाटी जिससे परिवार में दहशत का माहौल है मृतक का नाम मनोहर चौधरी बताया गया है, जानकारी के अनुसार मृतक मनोहर जंगल से महुआ फूल बिनकर उस पर अपना उदरनिवाह करता था, शुक्रवार को महुआ बिन ने अकेला गया था, वहां पर पहले से घात लगाए बाघ ने उसे पर हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई, सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है,
ब्रह्मपुरी तहसील चिमूर तहसील मूल तहसील वरोरा तहसील सहित अधिकांश गांव में बाघ की दहशत फैली है, ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघों का शीघ्र बंदोबस्त करने की मांग की है,
बता दे कि इस वर्ष के प्रारंभ से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है बाघों के हमले से.