logo

खाजूवाला पुलिस ने स्केनर ठगी करते 2 ठगो को पकड़ा

खाजूवाला घड़साना और रावला में एक ऐसा ठगी का गिरोह घुम रहा है जो दुकानदारो से ठगी कर रहे हैं । ये ठग दुकानदार से सामान लेकर या नगदी लेकर स्केनर पर पेयमेंट कर दिखा देते है मगर वो पैसे सिर्फ दिखावे के होते है। ये ठग कई दिनो से खाजूवाला रावला घड़साना में सक्रिय हैं। इसी तरह 2 लड़को ने खाजूवाला में दुकानदार से 1000 का सामान खरीदा और 100 रुपए नकद लेकर 1100 रु का स्केनर पर पेयमेंट कर दिखा दिया और रफूचक्कर हो गए। दुकानदार ने कुछ समय तक पैसे का इंतजार किया और पैसे खाते में जमा न होने पर उनका पिछा किया और पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। इन दोनो को पकड़कर पुलिस थाने में लाया गया और पूछताछ की गई। तो इन्होंने 1000 और 500 रुपए की कई जगह ठगी स्वीकारी मगर इनके खिलाफ किसी ने परिवाद नही दिया तो पुलिस ने 151 में पाबंद कर छोड़ दिया। सुरेश कुमार पुत्र रामकुमार चक 2 पीकेडी निवासी रावला और साबर खां पुत्र लियाकत अली वार्ड नंबर 04 रावला को ठगी करते पकड़ा गया।

0
134 views