logo

बच्चों के लिए खतरा बना स्कूल परिसर में रखा ट्रांसफर व ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

पिहानी(हरदोई)। जनपद हरदोई के नगर क्षेत्र सल्लिया रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय कला में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। विद्यालय परिसर में स्थापित बिजली का ट्रांसफॉर्मर और भवन के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से लगातार खतरा बना रहता है।
स्कूल में कक्षा एक से पांच तक लगभग 250 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एक अध्यापक, एक शिक्षा मित्र और चार रसोइयों के साथ स्कूल का संचालन हो रहा है। हाई टेंशन लाइन से अक्सर चिंगारियां निकलती हैं और कभी-कभी तार भी टूट जाते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को खतरा है।
विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय मणि शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2015 से ट्रांसफॉर्मर और हाई टेंशन लाइन को हटवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
शिक्षक मंडल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहता है। नगर क्षेत्र में कुल छह सरकारी विद्यालय संचालित हैं, जिनमें से यह एक है। विद्यालय में बाउंड्री वॉल और गेट की सुविधा है, लेकिन बिजली के उपकरणों से उत्पन्न खतरा चिंता का विषय बना हुआ है।

36
5857 views