
1962 चलंत पशु चिकित्सालय वाहन के संचालित KAIROS कम्पनी ने मनमाने ढंग से कम सैलरी देने और साइबर क्राइम करने का लगाया आरोप
गिरिडीह( झारखंड)- झारखंड में1962 पशु चलंत चिकित्सालय वाहन को संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह के कर कमलों द्वारा 236 प्रखंडों के लिए 10 सितम्बर 2024 को शुभारम्भ कर गिरिडीह जिला के सरिया प्रखंड में पशु चिकित्सक, पारावेट दीपू कुमार बर्णवाल और पायलट मुकेश कुमार को परिचय पत्र देकर भेजा गया और एंबुलेंस को जिला पशुपालन कार्यालय में रखा गया।
कुछ दिन बाद EMRI Green & KAIROS कम्पनी के HR और जिला एजेंट धीरज कुमार के द्वारा ने मेरे जगह पर अवैध ₹ लेकर किसी अन्य कर्मी को रख लिया। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग में किया गया है। बीमार पशु के ईलाज के लिए रांची कॉल सेंटर से आता है परन्तु अपनी निजी गाड़ी से पशुपालक के यहाँ पहुँच कर ईलाज कर जान बचाया(ठीक किया) गया। बदले में कम्पनी से न दवा दिया गया और नहीं एंबुलेंस में चला। साथ हीं, कम्पनी कम सैलरी दिया गया और मेरे नाम (दीपू कुमार बर्णवाल) से मोबाइल सिम चालू करा कर किसी दूसरे को दे दिया। जिससे साइबर क्राइम होने की संभावना बनी हुई है या फिर हो भी रहा होगा। इसकी जानकारी मुझे नहीं है।