logo

बोकारो विस्थापितों की समस्या बरकरार। संघर्ष जारी- सांसद

दिनांक 3/4/2025 को विस्थापित अप्रेंटिस संघ के धरने मे बोकारो सीआईएसएफ द्वारा लाठी चार्ज में हुई दुर्घटना में सांसद ढूलू महतो की अगुवाई में डीसी कार्यालय में अप्रेंटिस संघ की मांगों को लेकर वार्ताएं हुई जिसमें शाहिद प्रेम महतो को अनुदान के रूप में 50 लख रुपए तथा एक नौकरी एवं सभी 1500 अप्रेंटिस की पास किए हुए विस्थापितों को प्रत्येक महीना की 15 तारीख 50 /50 व्यक्तियों का पैनल बनाकर नियोजन दिया जाएगा तथा विस्थापितों की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। यह विस्थापितों का जीत है।

101
9231 views