logo

स्वास्थ्य प्रभारी 8 हजार रुपए रिश्वत लेते और जमादार रिश्वत के लिए उकसाते हुए गिरफ्तार

उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट, उदयपुर ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम उदयपुर के स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

इस मामले में परिवादी को रिश्वत देने के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी जमादार अनिल को भी हिरासत में लिया गया है।
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 1 अप्रैल को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें नगर निगम का एक सफाईकर्मी (परिवादी) ने बताया कि जून 2024 में दुर्घटना में उसके हाथ में चोट आ गई थी, जिससे फावड़े से नाली सफाई में परेशानी हो रही थी। उसने कार्य में सहुलियत के लिए जमादार अनिल से अनुरोध किया, जिसने उसे स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल से मिलवाया। चनाल ने उसे दो महीने तक हल्के कार्य में लगाकर राहत दी, लेकिन बदले में हर माह 10,000 रुपये की मांग की।
इस शिकायत की पुष्टि के बाद आज 5 अप्रैल को उदयपुर स्पेशल यूनिट ने एसीबी उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल और एएसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण लाल डांगी और टीम ने सेक्टर-11 स्थित स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय से कमलेश चनाल को 8,000 रुपये लेते हुए पकड़ा। वहीं जमादार अनिल को भी उसी समय गिरफ्तार किया गया।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

1
154 views