सुजालपुर में पत्रकारों ने जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया राजेश से मेवाड़ा ने और मित्रों ने
समाजसेवी दीपक परमार का जन्म उत्सव मनाया सादगी के साथशुजालपुर.. मै.समाजसेवी वी केयर संस्था हमे परवाह के सयोजक हमेशा आमजन की मदद करने वाले पौधा रोपण का कार्य हो या गर्मी मे पक्षियों के लिए जगह जगह स्कोरा लगाना हो व पॉलीधिन मुक्त बनाने का अभियान हो सभी मे आगे रहने वाले ऐसे दीपक परमार के जन्म उत्सव पर शनिवार को पुरे दिन बधाई देने वालो का ताता लगा रहा हजारो लोगो ने उनके कार्यलय पहुँचकर उनके जन्म उत्सव की शुभ कामनाएं देकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की वही दीपक परमार ने कहा की आप सभी का स्नेह प्रेम साथ सदेव ऐसे ही बना रहे ताकि मे पूरी ताकत से टीम भावना के साथ हर तरह के सामाजिक कार्य कर सचुके बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री इंदर सिंह परमार बोर्ड वाले वीरेंद्र परमार मैहर खेड़ी वाले पत्रकार राजेश मेवाड़ा जी रसलपुर वाले ने बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया दीपक परमार जी का