logo

जोधपुर मंडल के डीआरएम का समदड़ी जालोर मोदरान भीनमाल रानीवाड़ा व भीलडी रेल मार्ग पर दौरा: यात्रियों सुविधाओं व विकास पर ध्यान दिया

जोधपुर मंडल के डीआरएम का समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर दौरा:
अमृत भारत योजना के तहत जालोर व भीनमाल स्टेशनों के विकास को मिली रफ्तार
लूनी-समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेलमार्ग दोहरीकरण कार्य का भी लिया जायजा

जालोर ( 5 अप्रैल 2025 ) उत्तर-पश्चिमी रेलवे जोधपुर मंडल के नव नियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग त्रिपाठी ने शनिवार को जालोर जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में जालोर , मोदरान, मारवाड़ भीनमाल व रानीवाड़ा का निरीक्षण किया।
यहां पर नव नियुक्त डीआरएम त्रिपाठी का यह पहला जालोर जिले का दौरा था जिसमें उन्होंने जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल और रानीवाड़ा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों और कर्मचारियों की कार्यशैली की गहन समीक्षा की।

अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों में जालोर व भीनमाल का निरीक्षण किया
जालोर स्टेशन भवन में व्याप्त कमियों की ओर ध्यान देते हुए उन्होंने पुराने टीनशेड को हटाकर नया लगाने और स्टेशन के सामने स्थित रेलवे कैंटीन का नवीनीकरण कर अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। यात्रियों को उच्च स्तर की वह सुविधाएं जैसे शीतल पेयजल, स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को सख्त निगरानी के आदेश दिए गए।

रेल विकास की दिशा में बड़ा कदम—दोहरीकरण कार्य का जायजा निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने हाल ही में प्रारंभ हुए लूनी-समदड़ी-जालोर-भीलड़ी रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य की प्रगति का भी अवलोकन किया।
273 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड में चार चरणों में दोहरीकरण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें से तीन चरणों में काम शुरू हो चुका है।

स्वागत में उमड़ा जनसमूह
डीआरएम के जिले में आगमन पर विभिन्न संगठनों और नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जालोर में रेल यात्री सेवा एवं विकास समिति के अध्यक्ष हीराचंद भंडारी, पार्षद दिनेश बारोट सहित कई जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।
वहीं मोदरान स्टेशन पर श्री आशापुरी माताजी रेल संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष जगमालसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ सहयोजक रावत सिंह परमार, अशोक राठी, जुगल किशोर भट्ट, पुखराज सोढा , राकेश कुमार बोराणा आदि ने माला व केसरिया साफा पहनाकर मुंह मिठा कर मोदरान स्टेशन की यात्री सुविधाओं व विकास कार्यों की ओर ध्यान आकर्षित कराया।

वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रही साथ
इस निरीक्षण दौरे में डीआरएम के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसआर बुनकर, उप मुख्य इंजीनियर आरएन जाट, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी, वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, परिचालन प्रबंधक लोकेश सिंह, कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी सहित रेलवे विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

42
3292 views