logo

रामनवमी के अवसर पर दुर्गा मंदिर मुदारिया ब्यौहारी से शोभा यात्रा निकाली गई ।

शहडोल/ब्यौहारी
नवरात्रि का पावन त्योहार नौ दिनों तक चलता है लोग नव दिनों तक माता की पूजा करते हैं ।और माताजी से प्रार्थना करते हैं कि मातारानी सबको खुश रखे ।श्री राम नवमी के शुभ पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 में स्थित दुर्गा मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जो चलते हुए साखी में स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पहुची ।वहाँ भक्तो ने माता की पूजा अर्चना की ।इसके बाद वहां से शोभा यात्रा लौटकर दुर्गा मंदिर मुदारिया समाप्त हुई ।इसमे बहुत सारे भक्तगण शामिल हुए ।

10
7354 views