रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर खंडार कस्बे में धार्मिक आयोजन की गूंज।
श्री राम भक्तों के द्वारा राम मंदिर परिसर में एक दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुभारंभ किया गया।
खंडार । आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 रविवार को धर्म ग्रंथो के अनुसार एवं ज्योतिष मतगणना के अनुसार आज का महापर्व भगवान श्री राम के जन्म उत्सव का महापर्व है। इसीलिए आज खंडार कस्बे के सभी श्री राम मंदिर परिसर एवं हनुमान जी मंदिर परिसर एवं शिव शंकर भोले भंडारी मंदिर परिसर आदि कई धार्मिक स्थलों पर श्री राम भक्तों के द्वारा धूमधाम से भक्ति संगीत के साथ रामनवमी का महा पर्व मनाया गया है। सुबह प्रातः श्री रामचंद्र भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया गया उसके पश्चात से राम भक्तों के द्वारा खंडार कस्बे में श्री राम जी की भक्ति संगीत के साथ में भव्य रथ शोभा यात्रा निकाली गई। रस शोभा यात्रा के पश्चात रामलीला मैदान परिसर में महिलाओं के द्वारा सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा आदि का पठान का आयोजन भी किया गया। इस प्रकार से पूरे दिन रामनवमी महापर्व के अवसर पर खंडार कस्बे में जगह-जगह पर धार्मिक आयोजनों की रंगारंग भक्ति रस का आनंद सभी भक्तों ने उठाया है।