कोटा के आवली रोजडी नया गांव क्षेत्र में बड़ी पानी की समस्या
उपरोक्त पूरे क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या का सामना यहां निवास कर रहे सभी लोगों को करना पड़ रहा है ।इस समस्या से प्रशासन को पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसका कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। बार-बार प्रशासन जनता को आश्वासन देते हैं। और बेवकूफ बनाकर पूरा गर्मी का सीजन निकाल देते हैं। लोगों को बहुत दूर-दूर से पानी लेकर आना पड़ता है। या फिर जो लोग टैंकर से पानी सप्लाई कर रहे हैं। मनचाहे पैसे लेकर पानी पहुंचाते हैं। उसमें यह भी पता नहीं होता पानी शुद्ध है या अशुद्ध है। टैंकर से सप्लाई होने वाले पानी से कई प्रकार की बीमारियां होती है जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।इस समस्या को ध्यान में रखते हुए इसका निदान करवाना अति आवश्यक है।